Wednesday, 9 July 2014

Gurbani shabhads - Sindhi Translation by Kanu Butani

राग सूही , महला पंजवा , छंद 
इक ओंकार सतगुर प्रसाद ||

मिठ बोलरा जी हर साजन स्वामी मोरा 

केदो मिठो थो गालाहे मुंहिंजो प्यारो सुहणो साई |
हउ समल थकी जी ओ कदै न बोलै कउड़ा 
मां परखे थकजी पियास, पर कढह न कउरो गालायईं ||
कउड़ा बोल न जाने पूरण भगवाने अवगुण को न चितारे 
कौड़ा अखर कोन जाणे पूरो पारब्रह्म मुहिंजा अवगुण कीन ढेखारे |
पतित पावन हर बिरद सदाए इक तिल नहीं भनै घालै 
पाहिजो पाण करे पतितं खे पावन ज़रो न कहिखे विसारे ||
घाट घाट वासी सरब निवासी नेरे ही ते नेरा 
हर दिल में हर हंद आ, नज़दीकन खा नज़दीक |
नानक दस सदा सरनागत हर अमृत साजन मेरा 
नानक दस सदा तो शरण  अमृत जिया मूं मीत ||

_________________________________

गौरी महला पंजवा

तिस गुर कोउ  सिमरउ सास सास 
हुन गुरुअ खे जप सास सास |
गुर मेरे प्राण सतगुर मेरी रास 
गुरू मुंहिंजो साहु सतगुर मुंहिंजी रास ||
गुर का दरसन देख देख जीवा 
गुरुअ जो दर्शन डिसी डिसी जीयां |
गुर के चरण धोए धोए पीवा 
गुरुअ जा चरण धोई धोई पियां ||
गुर की रैण नित मंजन करउ 
गुरुअ जी मिटीय सां मां सनान करियां |
जनम जनम की हउमै मैल हरउ
जनमन जे अहम जो गन्दु कढा ||
तिस गुर को झुलवओ पाखा 
हुन गुरुअ खे मा चवण झूलायां वई | 
महा अगन ते हाथ दे राखा 
वडयुन बाहियुन मा ढेइ हथ सम्भालियई ||
तिस गुर के ग्रिहि देवउ पाणी 
हुन गुरुअ जे घर मा दियां पाणी |
जिस गुर ते अकल गत जानी 
जह गुरुअ खा मूं साहब राह जाणी ||
तिस गुर के ग्रिहि पीसउ नीत 
हुन गुरुअ जे घर कणक पीसियां |
जिस परसाद वैरी सब मीत 
जै किरपा दुश्मन सब दोस्त थिया || 
जिन गुर मउ को दीना जीउ 
जय गुरुअ मुखे जीवन डिनो  |
आपना दासरा आपे मुल लिओ
पहिंजो दास ठाहे पहिंजो मुल वरतो  ||
आपे लाइयो अपना पिआर 
हुन पाण डिनो पहिंजो प्यार |
सदा सदा तिस गुर को करी नमस्कार 
सदा सदा हुन गुरुअ खे कर नमस्कार ||
कल कलेस भै भरम दुःख लाथा 
तक्लीफुन डपन भरम दुख निकता |
कह नानक मेरा गुर समरथा 
नानक चाये मुंहिंजो गुरु शक्ति दाता ||

_________________________


बसंत महला तीजा 

बसंत चड़िया फूली बनराइ 
बसंत आयो गुल फुल टिरया आहिन |
एह जीअ जंत फूलह हर चित लाइ 
जीव टिरंदा जढह हर सा चित लाहिन ||
इन बिध इह मन हरिया  होइ 
ईय कंदे हीयू मन साओ रहंदो |
हर हर नाम जपै  दिन राती गुरमुख हउमै कढै धोई 
हर हर नालो जप दीहरात गुरमुख अहम धोपजी वेंदो ||
सतगुर बाणी शबद सुणऐ 
सतगुरु बानी ऐं सब्द पियो बधाए |
यह जग हरिया सतगुर भाए 
सतगुर जे प्यार सां जग सावक पाये ||
फल फूल लागे जा आपे लाए 
गुल फुल खिलन जडह पाण चाहे |
मूल लगै ता सतगुर पाये 
सतगुर सां मिली समझूँ मूल छाहे ||
आप बसंत जगत सभ वाडी 
पाण बसंत जग साजो आ बाघु |
नानक पूरै भाग भग़त निराली 
नानक इह भक्ति मिले जिन आहे सुभाग ||

___________________________

आसा 

सुतु अपराध करत है जेते 
बार करो बि करे ढो |
जननी चीत न राखस तेते 
मऊ मन में न रखे को ||
रामैया हउ बारक तेरा 
रामैया आसीन तुहिंजा बार | 
काहे ना खंडस अवगुण मेरा 
छोना असांजा मिटाईं अवगुण ||
जे अत क्रॉप करे कर धाइया
केतरो बि गुसे में भजी वञे |
ता भी चीत न राखस माइया 
मऊ मन में कान थी रखे || 
चिंत भवन मन परियो हमारा
मन में यह ई  चिंता आहे |
राम बिना कैसे उतरस पारा 
राम बिना किय पार पाये ||
देह बिमल मत  सदा सरीरा |
मु सरीर खे ढे हमेशाये मत |
सहज सहज गुण रवै कबीरा || 
कबीर तोखे गायां हर वक्त ||


______________________________

Wednesday, 2 July 2014

कानू के दोहे


कानू के दोहे
1 कलिक पर सफ़ेद तिनका, कलिक और चमकाए
सफ़ेद पे कलिक तिनका, कभी न मिटने पाये
2 कंचन काया किस काम की, प्रिय जे मन न भाये
औरन लख खुशियाँ देइ , पर चैन तनिक न पाये
3 प्रिय सँगै लाखों पल , पलछिन में गुज़रे भाई
जुदाई का इक पल गुज़रै, देकर लख कठनाई
4 इक बार भी जोउ कोई, बचावे तोहैं गिरने से
चिराग लेकर भी ना मिले, ऐसा व्यक्ति ढूंढने से
5 बहूत लोग मिलेंगे जो , करेंगे तेरी खुशामत
सही बात बताने वाले , नहीं करेंगे बनावट
6 उनको कभी न भूलना, जो साथ दे कब तेरा
उनको कभी ना छोड़ना, जो साथ न छोड़े तेरा
7 कुछ लोग ऐसे मिलेंगे, जो तुझे सहेंगे नहीं
उनसे भी अच्छा चल फिर बुरे रहेंगे नहीं
8 गीतों में सुरों में यारा ,ढूँढू खुशियों का भंडार
जग में कौन है ऐसा , जो ख़ुशी से भरे संसार
9 बांधकर दिलको इस धागे से, जकड लिया तूने ऐसे
पानी को पकडे प्यासा कोई, रोटी को बूखा जैसे
10 आँखों से अश्रू बहते , रहते है हर वक़्त
देखके इस दुनिया के, चलन इतने सक्त
11 मात पिता की आज्ञा का , कर हरदम पालन
उनकी अपार कृपा से , पतझर भी बनजाये सावन
12 जिसने तुझको रह दिखाई , और रौशन किया संसार
उसको कुछ और न देना, बस व्यक्त करना आभार
13 मन में उस तस्वीर को , रखना हरदम जीवित
जिसने तेरे मन को हरदम रखना चाहा पुलकित
14 पंखों से उड़ान होती नहीं, जितना मन उड़ा ले जाई
है यकीन इसका नहीं, तो खुद ही आज़मा ले भाई
15 चंचल जितना मन होता है, उत चंचलता नहीं किसी में
जो यह चंचलता काबू करे, रब को बस ढूंढ उसी में
16 रंग लाल नीला ना पीला , रंग एक है ईश्वरीय रंग
लग गया यह रंग तो फिर, घूम लै ई स्वर्गीय उमंग
17 पल पल ईश्वर कउ नाउ , चढ़ा है ज़ुबाँ पे होई
झूम उठै मस्ती मैं पाउ , बस ख़ुशी कै गीत गाई
18 कपटी शातिर बेईमान , काले मन का रखनेवाला
यह बात को सहिमान , तेरा कुछ नहीं चलनेवाला
19 दूसरों के जीवन में राही ,गंद कचीरा भरनेवाले
तेरा कुछ न होगी जान, तंग पसीरा करनेवाले
20 नज़र लग न जाये कहीं, कोई हसते खेलते परिवार को
रब से यही मांगू दुवा, कर सार सांभर हरवार को
21 जब जीवन में तकलीफ का , सर पे गिर जाये पहाड़
बुज़ुर्गों की सलहा लेकर , हलका कर अपना ई भार
22 बुज़ुर है तो विश्वास है, कुछ भी गलत हो सकता नहीं
घर में एक मिठास है , कुछ भी फीका हो सकता नहीं
23 जिस घर में बुज़ुर्ग नहीं, बहुत संभल के चलना जी
कब हो जाये झगड़ा घर में, न जाने क्या होना जी
24 बुज़ुर्ग नहीं तो वोह स्वर्ग, कब नरक में बदल जाये
पल में खुशियों पर भैया , गम का साया मंडराएं
25 बुज़ुर्ग है पर उनका कहना, मानने से करे इंकार
बस समझलो नाश होना, उस घर का है पक हार
26 बुज़ुर्ग जो कहते है, उनके जीवन का है सार
उनके बोल सच है , कर नहीं को सके इंकार
27 बुज़ुर्गो की बात तुझे , दलदल से भी निकाल देगी
एक बार मान के देख , तेरी तो कमाल हैगी
28 जो न माने बुज़ुर्ग की, फंस जायेगा दलदल
निकलना चाहे पर और ही, फसता जाए पलपल
29 प्यासा पानी कहीं से भी , भर भर कर पी लेगा
बूखा पता खींच कर भी, खा कह कर जी लेगा
30 जब न खाना चाहिए किसको, चाहे करलो कुछ भी
जोर जबरन करके भी तुम, खिला न सकोगे कुछ भी
31 जब देह छोड़नी है होती, तब खाना पीना छूटता है
पता भी नहीं चलता कब कैसे, यह सब हो पड़ता है
32 जब कोई मर जाता है, तो दुःख बड़ा ही होता है
दिल में यादें उमर कर, दिल यह कितना रोता है
33 जानते है सब इस बात को, मरना तो सबको है
पर जब होता है उनके साथ, होता दुःख सबको है
34 चंचल मन फिरता रहता , किसका नहीं वोह सुनता है
अपनी मनमानी करके, अपने ही सपने बुनता है
35 इज़्ज़त देना सब बहनो को, चाहे और कुछ देना नहीं
चाहते है वोह इज़्ज़त से जीना, हक़ यह लेना नहीं
36 औरत की इज़्ज़त गहना है, सबसे अनमोल याद रखो
उसको कभी चुराना नहीं, वह गहना आबाद रखो
37 औरत कुछ भी सह सकती, पर अपनी इज़्ज़त पर दाग नहीं
मर जायेगी जीते जी वोह, गर इज़्ज़त उसके भाग नहीं
38 और नहीं देख सकती वोह, अपना उजरता सुहाग
दुहाई ऐसी निकलेगी मन से, बुझ न पायेगी आग
39 उसके बच्चे को हानि पहुचाये , ऐसा दिन न आये कभी
मिटा देगी साड़ी दुनिया वोह, तब मर जायेंगे सभी
40 इज़्ज़त आबरू औरत के, उससे खेलना कभी नहीं
आग जो उससे निकलेगी , बच सकेगा कोई नहीं
41 बुज़ुर्गो की जो सुनता नहीं, उसे खाख छाननी पड़ती है
आसमान भीं नहीं होता उसका, न उसकी होती धरती है
42 बुज़ुर्ग जो कहे, सुनले, मानके चल उस राह पर
बच जायेगा भटकने से , इस दुनिया में दर दर
43 दर बदर की ठोकरें खायेगा , तूने गर बड़ो का नहीं सुना
जानले राही जानले उस वक़्त , तूने खुदको ही नही बुना
44 मर जाना पर निभाना हरदम अपने धरम ईमान को
मिटे चाहे अहम तेरा , पर बरक़रार रखना जुबान को
45 लगाम लगा घोड़े को, पर फिर भी कुछ न पाया हो
जो न लगाम लगा सके, अपनी कांची सी जुबां को
46 रोक सके जो जिभीया को अपने, वोह रोक सकता ब्रमांड को
चाहे कोई भी झगड़ा चलरहा , रोक सकता वो उस विवाद को
47 चुप कर के बैठना, एक कला है जो मुश्किल है
जिसने सीख ली यह कला, उसका जीवन महफ़िल है
48 मंज़िल पा सकता है वोह, जो मू बंद करके काम करे
वोह बैठा रहेगा वहीं , जो मू खोल अपना नाम करे